पिंपल्स के निशान को हटाने के लिए एलोवेरा जेल आएगा काम

 अगर आप एक्ने स्कार्स को कम करने के लिए किसी तरह की क्रीम लगाती हैं तो इस बार इसकी जगह एलोवेरा का इस्तेमाल करें।


चेहरे पर पिंपल्स निशान छोड़ देते हैं। यह निशान देखने में बेहद बेकार लगते हैं और जब बात बेस्ट लुक की आती है तो इन्हें मेकअप की मदद से छुपाना पड़ता है। अब आप हमेशा तो अपने चेहरे पर मेकअप नहीं लगा सकती हैं तो इन दाग को नेचुरली छुपाना ही आखिरी ऑप्शन होता है। इसके लिए आपको किसी क्रीम की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप एलोवेरा से एक्ने स्कार्स को कम कर सकती हैं। क्या आप जानना चाहती हैं कैसे तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें।

सिंपल तरीके से लगाएं

अगर आपके चेहरे पर मुंहासे के निशान हटने का नाम नहीं ले रहे तो केवल एलोवेरा जेल का उपयोग करें। रात को सोने से पहले मुंहासे वाली जगह पर फ्रेश जेल लगा लें। रोजाना यह रूटीन फॉलो करने से आपको कुछ समय बाद फर्क देखने को मिलेगा।

गुलाब जल के साथ

  • एक एलोवेरा जेल का पत्ता लें।
  • अब उसमें से जेल निकाल लें।
  • अब जेल में थोड़ा सा गुलाब जल मिला लें।
  • अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं। 
  • इसके इस्तेमाल से आपके चेहरे पर मौजूद एक्ने के निशान कम हो सकते हैं।
नाइट क्रीम बनाएं

एलोवेरा से बनी नाइट क्रीम आपके चेहरे को कई तरह से फायदा पहुंचाएगी। आप इसे घर पर भी बना सकती हैं।

क्या चाहिए?
  • दो चम्मच ग्रीन टी एक्सट्रैक्ट
  • एलोवेरा जेल
  • गुलाब जल
  • बीसवैक्स

क्या करें?

  • दो चम्मच ग्रीन टी एक्सट्रैक्ट में थोड़ा सा बीसवैक्स मिलाएं।
  • अब दोनों चीजों को बॉयल करें।
  • अब इसे ठंडा होने के लिए रख दें।
  • इस मिक्सचर में गुलाब जल और एलोवेरा जेल डालें।
  • सभी चीजों को अच्छे से मिला लें।
  • लीजिए तैयार है आपकी एलोवेरा जेल से बनी स्कार्स रिमूवल क्रीम।
  • अब इसे एक टाइट कंटेनर में स्टोर कर लें।
कैसे करें इस्तेमाल?

रोजाना रात को क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइज के बाद आखिर में नॉर्मल क्रीम की जगह इसका इस्तेमाल करें।

एलोवेरा के फायदे

  • पोर्स के साइज को कम करने के लिए भी आप एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • पिंपल ना हो इसके लिए भी एलोवेरा फायदेमंद होता है।
  • एलोवेरा एक नेचुरल मॉइश्चराइजर है। यह स्किन को ड्राई और फ्लैकी होने से बचाता है।
  • आंखों के नीचे काले घेरे के कारण पूरा चेहरा डल नजर आता है। डार्क सर्कल्स को कम करने के लिए आप अंडर आई क्रीम के बजाय एलोवेरा जेल का उपयोग करें। इसमें एंटी ऑक्सीडेंट और विटामिन ई पाया जाता है जो डिस्कलरेशन को लाइट करता है।
  • जब आप सुबह उठती हैं तो आपकी आंखें भी सूजी रहती हैं तो आपको ऐसे में एलोवेरा जेल का उपयोग करना चाहिए। इसमें कूलिंग प्रॉपर्टीज होती है जो सूजन को कम करता है।
  • सनबर्न को ट्रीट करने के लिए भी एलोवेरा का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके उपयोग से ही कुछ ही दिनों में आपको असर दिखने लगेगा। 
  • साथ ही एलोवेरा जेल लगाने से जलन में भी राहत मिलती है। इसलिए अगर कभी भी आपको कहीं चोट के कारण इरिटेशन होने लगे तो उस जगह पर फ्रेश जेल लगाएं।

नोट: त्वचा पर किसी भी चीज का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। इस आर्टिकल में बताए गए तरीकों का असर एकदम नजर नहीं आएगा।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं....

Ehasan Sabri

Our team cut through the Clutter, Authenticate information, assimilate it and dig a dipper for issues that really matter.. It is Reputed for Diverse representation, fearless Perspective,Independent reportage and Smart Curation..

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post