Jamia Chancellor: सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन जामिया यूनिवर्सिटी के चांसलर चुने गए, कल संभालेंगे कार्यभार
सैयदना मुफद्दल सैफुद्दी
Syedna Mufaddal Saifuddin Jamia Chancellor: डॉ सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन सोमवार (13 मार्च) को जामिया मिलिया इस्लामिया के चांसलर चुने गए हैं. जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) की मेंबर्स ऑफ कोर्ट (अंजुमन) ने सर्वसम्मति से डॉ. सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन को 14 मार्च 2023 से पांच साल की अवधि के लिए विश्वविद्यालय का कुलाधिपति (अमीर-ए-जामिया) चुना है.
सोमवार को मेंबर्स ऑफ कोर्ट की बैठक हुई थी. जिसमें ये अहम फैसला लिया गया. डॉ. सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन ने डॉ. नजमा हेपतुल्ला की जगह ली है. नजमा हेपतुल्ला ने पिछले साल जामिया मिलिया इस्लामिया के चांसलर के रूप में अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा किया था.