*◾Static Gk For Competitive Exams*
(विभिन्न परीक्षाओं में पूछे गए सभी प्रश्न-01)
*1. After wound or cut in a body blood coagulates through:*
शरीर में घाव या कटने के बाद रक्त जमाता है:
*Answer:— Platelets / प्लेटलेट्स*
*2. Name the salt when on dissolving in water gives an acidic solution?*
उस लवण का नाम बताएं जो पानी में घुलने पर अम्लीय घोल देता है?
*Answer:— Sodium Carbonate / सोडियम कार्बोनेट*
*3. Which state of India has the largest beach?*
भारत के किस राज्य में सबसे बड़ा समुद्र तट है?
*Answer:— Gujarat / गुजरात*
*4. Which is the largest desert in the world?*
दुनिया का सबसे बड़ा रेगिस्तान कौन- सा है?
*Answer:— Sahara Desert / सहारा रेगिस्तान*
*5. What is the maximum gap between two sessions of Parliament?*
संसद के दो सत्रों के बीच का अधिकतम अंतर क्या है?
*Answer:— 06 months*
*6. The protein commonly found in hair and wool is:*
बाल एवं ऊन में सामान्यतः पाये जाने वाला प्रोटीन है:
*Answer:— Keratin / केराटिन*
*7. Which of the following devices has been developed by Indian Railways to deal with fog in winters?*
भारतीय रेलवे ने निम्नलिखित में किस यंत्र को शीतऋतु में कोहरे से निपटने के लिए विकसित किया है?
*Answer:— Trinetra / त्रिनेत्र*
*8. Bhagat Singh was executed in which of the following case?*
भगत सिंह को निम्नलिखित में से किस मामले में फाँसी दी गई थी?
*Answer:— Lahore conspiracy case / लाहौर षड़यंत्र केस*
*9. Who wrote the famous adage "A thing of beauty is a joy forever"?*
“अ थिंग ऑफ़ ब्यूटी इज़ अ जॉय फॉरेवर” यह प्रसिद्ध लेख किसने लिखी थी?
*Answer:— John Keats / जॉन कीट्स*
*10. The reason for the Earth's own atmosphere is?*
पृथ्वी के अपने वायुमंडल का कारण है?
*Answer:— Gravitational force / गुरुत्वाकर्षण शक्ति*
*11. Which tool can be used to reduce the trade deficit in India?*
भारत में व्यापार घाटे को कम करने के लिए कौनसा उपकरण उपयोग किया जा सकता है?
*Answer:— Import duty / आयात शुल्क*
*12. In which of the following scriptures is the 'Purusha Sukta' related to Varna Vyavastha originally found?*
निम्नलिखित में से किस धर्मग्रंथ में वर्ण व्यवस्था से संबंधित 'पुरुष सूक्त' मूल रूप से पाया जाता है?
*Answer:— Rigveda / ऋग्वेद*
*13. Who is the chief regulator of the banking system in India?*
भारत में बैंकिंग प्रणाली का मुख्य नियामक कौन है?
*Answer:— Reserve Bank of India / भारतीय रिजर्व बैंक*
*14. Which of the following rulers of Magadha was a contemporary of Alexander the Great?*
मगध के निम्नलिखित शासकों में से कौन-सा सिकंदर महान का समकालीन था?
*Answer:— Dhanananda / धनानंद*
*15. Who was the Governor General of India at the time of the rebellion of 1857?*
वर्ष 1857 के विद्रोह के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था?
*Answer:— Lord Canning / लॉर्ड कैनिंग*
*16. The Char Dham project is a major infrastructure project in which of the following Indian states?*
निम्नलिखित किस भारतीय राज्य में चार धाम परियोजना एक प्रमुख बुनियादी ढाँचा योजना है?
*Answer:— Uttarakhand*
*17. ___ of the Constitution of India guarantees the right to life and personal liberty.*
भारत के संविधान का __ जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता के अधिकार की गारंटी देता है।
*Answer:— Article 21 / अनुच्छेद 21*
*18. Global Liveability Index report is released by whom?*
ग्लोबल लिवेबिलिटी इंडेक्स रिपोर्ट किसके द्वारा जारी की जाती है?
*Answer:— The Economist Intelligence Unit / द इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट*
*19. International Day of the Tropics is observed annually on ___.*
अंतर्राष्ट्रीय उष्णकटिबंधीय दिवस प्रतिवर्ष __ को मनाया जाता है।
*Answer:— 29 June*
*20. Who is the author of Aine Akbari and Akbarnama?*
आईन-ए-अकबरी तथा अकबरनामा के लेखक कौन है?
*Answer:— Abul Fazal / अबुल फजल*
*◾Static Gk For Competitive Exams*
(विभिन्न परीक्षाओं में पूछे गए सभी प्रश्न-02)
*21. Cholera disease is caused by?*
हैजा रोग किसके कारण होता है?
*Answer:— Bacteria / बैक्टीरिया*
*22. Which of the following is used to soften water?*
किसका उपयोग कठोर जल से मृदु जल बनाने में किया जाता है?
*Answer:— Sodium carbonate / सोडियम कार्बोनेट*
*23. Which of the following are included in the nervous system?*
निम्नलिखित में से कौन तंत्रिका तंत्र में शामिल है?
*Answer:— मस्तिष्क, रीढ़ की हड्डी, तिल्ली*
*24. In the year 1940, whom did Mahatma Gandhi choose as the first Satyagrahi of the Satyagraha movement against the British?*
वर्ष 1940 में महात्मा गांधी ने किसे अंग्रेजों के खिलाफ सत्याग्रह आंदोलन के प्रथम सत्याग्रही के रूप में चुना?
*Answer:— Vinoba Bhave / विनोबा भावे*
*25. Who among the following was the last exponent of the Khandarbani style of Jaipur Binkar Gharana of Dhrupad?*
निम्नलिखित में कौन ध्रुपद के जयपुर बीनकर घराने की खंडरबानी शैली के अंतिम प्रतिपादक थे?
*Answer:— Ustad Ali Zaki Haider / उस्ताद अली ज़ाकी हैदर*
*26. Who is the first Indian wrestler to win a silver medal in the World Championships in the women's category?*
महिला वर्ग में विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय पहलवान कौन हैं?
*Answer:— Anshu Malik*
*27. E-waste contains many toxic chemicals including metals like ___ and nickel.*
ई-अपशिष्ट में ____और निकल जैसी धातुओं सहित कई ज़हरीले रसायन होते हैं।
*Answer:— सीसा, कैडमियम, पारा*
*28. The Comptroller and Auditor General of India does not audit the receipts and expenditure of which of the following?*
भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक निम्नलिखित में से किसकी प्राप्तियों और व्यय का ऑडिट नहीं करता है?
*Answer:— Local bodies / स्थानीय निकाय*
*29. In which one of the following types of coal, higher percentage of carbon is found?*
निम्नलिखित में से किस प्रकार के कोयले में कार्बन का प्रतिशत अधिक पाया जाता है?
*Answer:— Anthracite coal / एन्थ्रेसाइट कोयला*
*30. Before the rise of the modern industrial system, Indian exports consisted chiefly of manufactures like____.*
आधुनिक औद्योगिक प्रणाली के उदय से पहले, भारतीय निर्यात में मुख्य रूप से ____ जैसे विनिर्माण शामिल थे।
*Answer:— Cotton and silk fabrics / सूती और रेशमी कपड़े*
*31. Which tool can be used to reduce the trade deficit in India?*
भारत में व्यापार घाटे को कम करने के लिए कौनसा उपकरण उपयोग किया जा सकता है?
*Answer:— Import duty / आयात शुल्क*
*32. In which of the following scriptures is the 'Purusha Sukta' related to Varna Vyavastha originally found?*
निम्नलिखित में से किस धर्मग्रंथ में वर्ण व्यवस्था से संबंधित 'पुरुष सूक्त' मूल रूप से पाया जाता है?
*Answer:— Rigveda / ऋग्वेद*
*33. Who is the chief regulator of the banking system in India?*
भारत में बैंकिंग प्रणाली का मुख्य नियामक कौन है?
*Answer:— Reserve Bank of India / भारतीय रिजर्व बैंक*
*34. Which of the following rulers of Magadha was a contemporary of Alexander the Great?*
मगध के निम्नलिखित शासकों में से कौन-सा सिकंदर महान का समकालीन था?
*Answer:— Dhanananda / धनानंद*
*35. When did Mahatma Gandhi withdraw the non-cooperation movement after the Chauri-Chaura incident?*
महात्मा गांधी चौरी-चौरा घटना के बाद कब असहयोग आंदोलन को वापस ले लिया था?
*Answer:— February, 1922*
*36. In which of the following states is India's first 'Carbon Neutral Farm' located?*
निम्नलिखित राज्यों में कहाँ भारत का प्रथम ‘कार्बन न्यूट्रल फार्म’ स्थित है?
*Answer:— Kerala*
*37. With which religion is the word 'Kaivalya' related?*
'कैवल्य' शब्द किस धर्म से सम्बन्धित है?
*Answer:— Jain*
*38. By which industry 'Bauxite' is used as a raw material?*
किस उद्योग द्वारा 'बॉक्साइट' कच्चे माल के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है?
*Answer:— Aluminium / एल्युमिनियम*
*39. Thermal electricity is generated by using which of the following?*
निम्नलिखित में से किसका प्रयोग करके ताप विद्युत पैदा की जाती है?
*Answer:— Coal, natural gas and petroleum / कोयला, प्राकृतिक गैस और पेट्रोलियम*
*40. Under whose direct control does the Lok Sabha Secretariat come?*
लोकसभा सचिवालय सीधे किसके नियंत्रण में आता है?
*Answer:— Speaker of the Lok Sabha / लोकसभा अध्यक्ष*
*◾Static Gk For Competitive Exams*
(विभिन्न परीक्षाओं में पूछे गए सभी प्रश्न-3)
*41. Changai dance is related to which state?*
चंगाई नृत्य किस राज्य से सम्बंधित है?
*Answer:— Nagaland*
*42. Who is the constitutional head of the executive of a state?*
किसी राज्य की कार्यपालिका का संवैधानिक अध्यक्ष कौन होता है?
*Answer:— Governor / राज्यपाल*
*43. Who led the British army in the battle of Buxar?*
बक्सर के युद्ध में अंग्रेजी सेना का नेतृत्व किसने किया था?
*Answer:— Hector Munro / हेक्टर मुनरो*
*44. IUCN is a membership association consisting of both governments and citizens, where is its headquarters located?*
IUCN सरकारों तथा नागरिकों दोनों से मिलकर बना एक सदस्यता संघ है, इसका मुख्यालय कहाँ स्थित है?
*Answer:— Switzerland / स्विट्जरलैंड*
*45. How many times has national emergency been declared in India so far?*
भारत में अब तक कितनी बार राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की जा चुकी है?
*Answer:— Three*
*46. What is the name of the region where trade winds converge?*
उस क्षेत्र का क्या नाम है जहाँ व्यापारिक हवाएँ एकत्रित होती हैं?
*Answer:— Inter-tropical convergence zone (ITCZ) / अंतर-उष्णकटिबंधीय अभिसरण क्षेत्र*
*47. ____ was the first female dancer to receive the Padma Vibhushan, the country's second highest civilian award.*
____ देश का दूसरा सबसे बड़ा नागरिक पुरस्कार पद्म विभूषण पाने वाली पहली महिला नर्तकी थीं।
*Answer:— Tanjore Balasaraswati / तंजौर बालासरस्वती*
*48. Who discovered the relationship between the current flowing in a metal wire and the potential difference at its terminals?*
धातु के तार में प्रवाहित धारा और उसके टर्मिनलों पर विभवांतर के बीच संबंध का पता किसने लगाया?
*Answer:— George Simon Ohm / जॉर्ज साइमन ओम*
*49. A magnet breaks into two pieces. If these two are brought near each other, they will-*
एक चुम्बक दो टुकड़ों में टूट जाता है यदि इन दोनों को एक-दूसरे के समीप लाया जाए, तो वे-
*Answer:— Attract or repel / आकर्षित करेंगे या प्रतिकर्षित करेंगे*
*50. Uber Cup is related to which of the following sports?*
निम्नलिखित में किस खेल से ‘उबेर कप’ संबंधित है?
*Answer:— Badminton*
*51. Which of the following is the oldest dynasty?*
निम्नलिखित में से प्राचीनतम राजवंश कौन-सा है?
*Answer:— Maurya / मौर्य*
*52. In which of the following scriptures is the 'Purusha Sukta' related to Varna Vyavastha originally found?*
किस धर्मग्रंथ में वर्ण व्यवस्था से संबंधित 'पुरुष सूक्त' मूल रूप से उल्लिखित है?
*Answer:— Rigveda / ऋग्वेद*
*53. Which of the following rulers of Magadha was a contemporary of Alexander the Great?*
मगध के निम्नलिखित शासकों में से कौन-सा सिकंदर महान का समकालीन था?
*Answer:— Dhanananda / धनानंद*
*54. Human first started using fire-*
मनुष्य ने सबसे पहले अग्नि का प्रयोग करना आरम्भ किया-
*Answer:— The ancient stone age / प्राचीन-पाषाण युग में*
*55. Which country's first President Sukarno was the chief guest at India's first Republic Day celebration in 1950?*
किस देश के प्रथम राष्ट्रपति सुकर्णो 1950 में भारत के प्रथम गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि थे?
*Answer:— Indonesia*
*56. Who is the chief regulator of the banking system in India?*
भारत में बैंकिंग प्रणाली का मुख्य नियामक कौन है?
*Answer:— Reserve Bank of India / भारतीय रिजर्व बैंक*
*57. Which tool can be used to reduce the trade deficit in India?*
भारत में व्यापार घाटे को कम करने के लिए कौनसा उपकरण उपयोग किया जा सकता है?
*Answer:— Import duty / आयात शुल्क*
*58. In which script are most of the epithets of Emperor Ashoka?*
सम्राट अशोक के अधिकांश अभिलेख किस लिपि में हैं?
*Answer:— Brahmi script / ब्राह्मी लिपि में*
*59. Who was the founder of Satavahana dynasty?*
सातवाहन वंश का संस्थापक कौन था?
*Answer:— Simuk / सिमुक*
*60. When did Alexander attack India?*
सिकंदर ने भारत पर कब आक्रमण किया?
*Answer:— 326 BC*
*◾Static Gk For Competitive Exams*
(विभिन्न परीक्षाओं में पूछे गए सभी प्रश्न-04)
*61. An alloy is a-*
एक मिश्र धातु है-
*Answer:— Mixture of metals in fixed proportion / निश्चित अनुपात में धातुओं का मिश्रण*
*62. Where is the word “Federal” used in the constitution of India?*
भारत के संविधान में “फेडरल” शब्द का प्रयोग कहाँ किया गया है?
*Answer:— Nowhere in constitution / संविधान में कहीं नहीं*
*63. In which of the following Indian states does the Lohit River flow?*
निम्न में से किस भारतीय राज्य में लोहित नदी प्रवाहित होती है?
*Answer:— Arunachal Pradesh*
*64. Which of the following latitudinal line divides India into two parts?*
निम्न में से कौन-सी अक्षांशीय रेखा भारत को दो भागों में बांटती है?
*Answer:— Tropic of Cancer / कर्क रेखा*
*65. Who is the author of the book "The Mask of Africa"?*
“द मास्क ऑफ अफ्रीका” पुस्तक के लेखक कौन हैं?
*Answer:— V.S. Naipaul / वी. एस. नायपॉल*
*66. "It shall be the duty of the Union to protect every State against external aggression and internal disturbance." In which article is this provision made?*
"संघ का यह कर्तव्य होगा कि वह बाहरी आक्रमण और आंतरिक अशांति से प्रत्येक राज्य की रक्षा करे।” यह प्रावधान किस अनुच्छेद में किया गया है?
*Answer:— Article 355*
*67. Which of the following is not a part of the institutional structure of rural banking?*
निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रामीण बैंकिंग की संस्थागत संरचना का हिस्सा नहीं है?
*Answer:— Moneylender / साहूकार*
*68. Who among the following rulers was the founder of the Gurjara-Pratihara dynasty?*
निम्नलिखित शासकों में कौन गुर्जर-प्रतिहार वंश का संस्थापक थे?
*Answer:— Nagabhatta I / नागभट्ट प्रथम*
*69. Which of the following parts was ruled by the Chola dynasty?*
निम्नलिखित में से किस भाग पर चोल राजवंश का शासन था?
*Answer:— Southern India / दक्षिण भारत*
*70. What is the most essential function of entrepreneurs?*
उद्यमियों का सबसे आवश्यक कार्य क्या है?
*Answer:— Risk bearing / जोखिम वहन*
*71. Cellulose is the chief constituent of-*
सेलूलोज़ का प्रमुख घटक है-
*Answer:— Cell wall / कोशिका भित्ति*
*72. In chemistry, soap is a salt of a ____.*
रसायन शास्त्र में साबुन एक _____ का लवण है।
*Answer:— Fatty acid / फैटी एसिड*
*73. What was the main feature of Indus Valley Civilization?*
सिन्धु घाटी सभ्यता की प्रमुख विशेषता थी?
*Answer:— Town planning and architecture / नगर योजना एवं वास्तुकला*
*74. Gandhi-Irwin Pact was related to which movement of India?*
गांधी-इरविन समझौता भारत के किस आंदोलन से संबंधित था?
*Answer:— Civil Disobedience Movement / सविनय अवज्ञा आंदोलन*
*75. What is stored in the liver for future use?*
यकृत (लीवर) में भविष्य के लिए भंडारित रहता है?
*Answer:— Vitamin A*
*76. Which date is observed as 'National Pollution Control Day' every year in India?*
भारत में प्रत्येक वर्ष किस तारीख को ‘राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस’ के रूप में मनाया जाता है?
*Answer:— 02 December*
*77. Despite India's population growth being stable, it is still increasing at what rate per annum?*
भारत की जनसंख्या वृद्धि स्थिर होने के बावजूद अभी भी यह कितने प्रतिवर्ष की दर से बढ़ रही है?
*Answer:— 0.7%*
*78. Sardar Patel presided over the __ session of the Indian National Congress, which was called to ratify the Gandhi-Irwin Pact.*
सरदार पटेल ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के _ की अध्यक्षता की, जिसे गांधी-इरविन समझौते की पुष्टि करने के लिये बुलाया गया था।
*Answer:— Karachi session / कराची अधिवेशन*
*79. पित्त स्त्रावित होता है?*
Where is bile secreted?
*Answer:— यकृत द्वारा / By the liver*
*80. In which case did the Supreme Court say that the Parliament can amend any part of the Constitution, but it cannot change its "Basic Structure"?*
सर्वोच्च न्यायालय ने किस मामले में कहा कि संसद संविधान के किसी भी हिस्से में संशोधन कर सकती है, लेकिन वह अपनी "मूल संरचना" को बदल नहीं सकती है?
*Answer:— Kesavananda Bharti case / केशवानंद भारती मामला*
*◾Static Gk For Competitive Exams*
(विभिन्न परीक्षाओं में पूछे गए सभी प्रश्न-05)
*81. 'सिंधु घाटी सभ्यता' का प्रमुख बंदरगाह कौन सा था?*
What was the main port of the 'Indus Valley Civilization'?
*Answer:— लोथल / Lothal*
*82. 'अशोक' ने किस युद्ध के बाद बौद्ध धर्म अपनाया था?*
After which war did 'Ashoka' adopt Buddhism?
*Answer:— कलिंग युद्ध / Kalinga War*
*83. 'पानीपत की तीसरी लड़ाई' किनके बीच लड़ी गई थी?*
Between whom was the 'Third Battle of Panipat' fought?
*Answer:— मराठा और अफगान / Marathas and Afghans*
*84. 'सुभाष चंद्र बोस' ने किस वर्ष 'आजाद हिंद फौज' की स्थापना की थी?*
In which year did 'Subhas Chandra Bose' establish the 'Azad Hind Fauj'?
*Answer:— 1942*
*85. 'दादा भाई नौरोजी' ने किस सिद्धांत का प्रतिपादन किया था?*
Which theory was propounded by 'Dadabhai Naoroji'?
*Answer:— धन निकासी सिद्धांत / Drain of Wealth Theory*
*86. 'भारतीय संविधान' के किस अनुच्छेद में 'आपातकालीन प्रावधान' हैं?*
Which Article of the Indian Constitution contains 'Emergency Provisions'?
*Answer:— Articles 352 to 360*
*87. 'संसद' के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करता है?*
Who presides over the joint session of both houses of 'Parliament'?
*Answer:— लोकसभा अध्यक्ष / Speaker of the Lok Sabha*
*88. 'भारतीय संविधान' के किस अनुच्छेद में 'संविधान संशोधन प्रक्रिया' का वर्णन है?*
Which Article of the Indian Constitution describes the 'Constitution Amendment Process'?
*Answer:— Article 368*
*89. 'राज्यपाल' की नियुक्ति कौन करता है?*
Who appoints the 'Governor'?
*Answer:— भारत के राष्ट्रपति / President of India*
*90. 'सर्वोच्च न्यायालय' के न्यायाधीशों की सेवानिवृत्ति की आयु क्या है?*
What is the retirement age of 'Supreme Court' judges?
*Answer:— 65 years*
*91. 'भारत का सबसे बड़ा मरुस्थल' कौन सा है?*
Which is the 'largest desert in India'?
*Answer:— थार मरुस्थल / Thar Desert*
*92. 'गंगा नदी' का उद्गम स्थल कौन सा है?*
What is the source of the 'Ganga River'?
*Answer:— गंगोत्री ग्लेशियर / Gangotri Glacier*
*93. 'भारत का सबसे बड़ा पठार' कौन सा है?*
Which is the 'largest plateau in India'?
*Answer:— दक्कन का पठार / Deccan Plateau*
*94. 'कृष्णा नदी' किस सागर में मिलती है?*
Into which sea does the 'Krishna River' flow?
*Answer:— बंगाल की खाड़ी / Bay of Bengal*
*95. 'भारत का सबसे ऊँचा जलप्रपात' कौन सा है?*
Which is the 'highest waterfall in India'?
*Answer:— जोग जलप्रपात / Jog Falls*
*96. 'चोल वंश' की राजधानी कौन सी थी?*
What was the capital of the 'Chola Dynasty'?
*Answer:— तंजावुर / Thanjavur*
*97. 'प्रथम बौद्ध परिषद' कहाँ आयोजित की गई थी?*
Where was the 'First Buddhist Council' held?
*Answer:— Rajgir*
*98. 'कुतुब मीनार' का निर्माण किसने शुरू किया था?*
Who initiated the construction of the 'Qutub Minar'?
*Answer:— कुतुबुद्दीन ऐबक / Qutb-ud-din Aibak*
*99. 'स्वदेशी आंदोलन' किस वर्ष शुरू हुआ था?*
In which year did the 'Swadeshi Movement' begin?
*Answer:— 1905*
*100. 'दीन-ए-इलाही' धर्म की स्थापना किस मुगल शासक ने की थी?*
Which Mughal ruler founded the 'Din-i-Ilahi' religion?
*Answer:— Akbar*
*◾Static Gk For Competitive Exams*
(विभिन्न परीक्षाओं में पूछे गए सभी प्रश्न-06)
*101. 'राज्यसभा' के सदस्यों का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है?*
What is the tenure of 'Rajya Sabha' members?
*Answer:— 6 years*
*102. 'भारतीय संविधान' के किस अनुच्छेद में 'मौलिक कर्तव्य' वर्णित हैं?*
Which Article of the Indian Constitution describes 'Fundamental Duties'?
*Answer:— Article 51A*
*103. 'न्यायिक पुनरावलोकन' की शक्ति किसके पास है?*
Who holds the power of 'Judicial Review'?
*Answer:— सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय / Supreme Court and High Courts*
*104. 'संविधान सभा' के अध्यक्ष कौन थे?*
Who was the President of the 'Constituent Assembly'?
*Answer:— Dr. Rajendra Prasad*
*105. 'भारतीय संविधान' में कुल कितनी अनुसूचियाँ हैं?*
How many schedules are there in the Indian Constitution?
*Answer:— 12*
*106. 'भारत का सबसे बड़ा नदी द्वीप' कौन सा है?*
Which is the 'largest River island of India'?
*Answer:— माजुली / Majuli*
*107. 'कर्क रेखा' भारत के कितने राज्यों से होकर गुजरती है?*
Through how many states does the 'Tropic of Cancer' pass in India?
*Answer:— 8*
*108. 'सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला' किन दो नदियों के बीच स्थित है?*
Between which two rivers is the 'Satpura Range' located?
*Answer:— Narmada and Tapti*
*109. 'भारत का सबसे बड़ा तटीय राज्य' कौन सा है?*
Which is the 'largest coastal state of India'?
*Answer:— Gujarat*
*110. 'सुंदरबन' किस नदी के डेल्टा में स्थित है?*
In the delta of which river is the 'Sundarbans' located?
*Answer:— Ganga*
*111. 'स्वदेशी आंदोलन' का मुख्य उद्देश्य क्या था?*
What was the main objective of the 'Swadeshi Movement'?
*Answer:— ब्रिटिश वस्तुओं का बहिष्कार और स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देना / Boycott of British goods and promotion of indigenous products*
*112. 'चंपारण सत्याग्रह' किसके खिलाफ था?*
Against whom was the 'Champaran Satyagraha' directed?
*Answer:— नील किसानों पर अत्याचार / Oppression of indigo farmers*
*113. 'दांडी मार्च' किस वर्ष में हुआ था?*
In which year did the 'Dandi March' take place?
*Answer:— 1930*
*114. 'भारत छोड़ो आंदोलन' का नारा किसने दिया था?*
Who gave the slogan of 'Quit India Movement'?
*Answer:— Mahatma Gandhi*
*115. 'जलियांवाला बाग हत्याकांड' किस वर्ष में हुआ था?*
In which year did the 'Jallianwala Bagh Massacre' occur?
*Answer:— 1919*
*116. 'भारतीय संविधान' के किस अनुच्छेद में 'संविधान संशोधन' का प्रावधान है?*
Which Article of the 'Indian Constitution' provides for 'Constitutional Amendment'?
*Answer:— Article 368*
*117. 'राज्यपाल' की नियुक्ति कौन करता है?*
Who appoints the 'Governor'?
*Answer:— भारत के राष्ट्रपति / President of India*
*118. 'संसद' के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करता है?*
Who presides over the joint session of both houses of 'Parliament'?
*Answer:— लोकसभा अध्यक्ष / Speaker of Lok Sabha*
*119. 'भारतीय संविधान' में 'मौलिक कर्तव्य' किस संशोधन द्वारा जोड़े गए थे?*
Through which amendment were 'Fundamental Duties' added to the 'Indian Constitution'?
*Answer:— 42वां संशोधन / 42nd Amendment*
*120. 'न्यायिक स्वतंत्रता' किसके द्वारा सुनिश्चित की जाती है?*
Who ensures 'Judicial Independence'?
*Answer:— न्यायपालिका / Judiciary*
*◾Static Gk For Competitive Exams*
(विभिन्न परीक्षाओं में पूछे गए सभी प्रश्न-07)
*121. 'सवाना' घास के मैदान किस महाद्वीप में पाए जाते हैं?*
On which continent are 'Savanna' grasslands found?
*Answer:— Africa*
*122. 'ग्रेट बैरियर रीफ' किस देश के तट के पास स्थित है?*
Near the coast of which country is the 'Great Barrier Reef' located?
*Answer:— Australia*
*123. 'सहारा मरुस्थल' किस महाद्वीप में स्थित है?*
On which continent is the 'Sahara Desert' located?
*Answer:— Africa*
*124. 'नील नदी' किस दिशा में बहती है?*
In which direction does the 'Nile River' flow?
*Answer:— North*
*125. 'माउंट एवरेस्ट' की ऊंचाई कितनी है?*
What is the height of 'Mount Everest'?
*Answer:— 8,848 meters*
*126. 'सिंधु घाटी सभ्यता' का प्रमुख नगर कौन सा था?*
Which was a major city of the 'Indus Valley Civilization'?
*Answer:— हड़प्पा / Harappa*
*127. 'अशोक' के शिलालेख किस लिपि में लिखे गए थे?*
In which script were 'Ashoka's edicts written?
*Answer:— ब्राह्मी लिपि / Brahmi script*
*128. 'गुप्त वंश' का संस्थापक कौन था?*
Who was the founder of the 'Gupta dynasty'?
*Answer:— श्रीगुप्त / Shri Gupta*
*129. 'पानीपत की तीसरी लड़ाई' किनके बीच लड़ी गई थी?*
Between whom was the 'Third Battle of Panipat' fought?
*Answer:— Marathas and Afghans*
*130. 'सुभाष चंद्र बोस' ने आजाद हिंद फौज की स्थापना कहाँ की थी?*
Where did 'Subhas Chandra Bose' establish the Indian National Army?
*Answer:— Singapore*
*131. 'भारतीय संविधान' के किस अनुच्छेद में 'मौलिक अधिकार' दिए गए हैं?*
Which Article of the 'Indian Constitution' provides 'Fundamental Rights'?
*Answer:— Articles 12 to 35*
*132. 'लोकसभा' के सदस्यों का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है?*
What is the tenure of 'Lok Sabha' members?
*Answer:— Five years*
*133. 'राज्यसभा' में मनोनीत सदस्यों की संख्या कितनी होती है?*
How many nominated members are there in the 'Rajya Sabha'?
*Answer:— 12 members*
*134. 'भारतीय संविधान' के किस भाग में 'न्यायपालिका' का वर्णन है?*
In which part of the 'Indian Constitution' is the 'Judiciary' described?
*Answer:— Part V*
*135. 'राष्ट्रीय आपातकाल' की घोषणा कौन करता है?*
Who declares the 'National Emergency'?
*Answer:— भारत के राष्ट्रपति / President of India*
*136. 'गंगा नदी' का उद्गम स्थल कहाँ है?*
Where is the source of the 'Ganga River'?
*Answer:— गंगोत्री ग्लेशियर / Gangotri Glacier*
*137. 'थार मरुस्थल' किस राज्य में स्थित है?*
In which state is the 'Thar Desert' located?
*Answer:— Rajasthan*
*138. 'सतपुड़ा' पर्वत श्रृंखला किस दिशा में फैली हुई है?*
In which direction does the 'Satpura' range extend?
*Answer:— पूर्व से पश्चिम / East to West*
*139. 'अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह' किस सागर में स्थित हैं?*
In which sea are the 'Andaman and Nicobar Islands' located?
*Answer:— बंगाल की खाड़ी / Bay of Bengal*
*140. 'कावेरी नदी' किस राज्य में बहती है?*
In which state does the 'Kaveri River' flow?
*Answer:— Karnataka And Tamil Nadu*