चेहरे पर एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कई तरह से किया जा सकता है। यह त्वचा के लिए फायदेमंद होता है। इसलिए कहा जाता है कि इस जेल को अपने स्किन केयर रूटीन में...
एलोवेरा जेल का उपयोग आपने कभी न कभी तो जरूर किया होगा? यह त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता है। यह बात हम सभी जानते हैं कि कोई भी प्रोडक्ट रात और दिन में त्वचा पर अलग-अलग तरीके से रिएक्ट करता है। क्या आपने कभी रात को अपने चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाया है? अगर नहीं, तो आपको बता दें कि आप इसका इस्तेमाल रात में भी कर सकती हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे एलोवेरा जेल त्वचा को फायदा पहुंचाता है।
क्या होता है ऐलोवेरा जेल?
एलोवेरा एक पौधा है, जिसमें से जेल निकलता है। यह जेल त्वचा से लेकर शरीर तक के लिए फायदेमंद होता है। इसलिए दवाई से लेकर ब्यूटी केयर प्रोडक्ट्स में इसका इस्तेमाल बड़े पैमाने पर किया जाता है।
रात को चेहरे पर जेल लगाने से क्या होता है?
रात को हमारे स्किन सेल्स रिपेयर होते हैं और नए सेल्स बनते हैं। क्या आप जानती हैं कि रात में स्किन मॉइश्चर खो देती है और डल पड़ जाती है? एलोवेरा में एलिसिन और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो स्किन की लेयर में जाकर त्वचा को मॉइश्चराइज करने का काम करते हैं।
यही नहीं रात में एलोवेरा जेल लगाने से कोलेजन की मात्रा भी बढ़ती है। इससे त्वचा पर झुर्रियां नहीं पड़ती हैं। ऐसे में अगर आप रात भर अपनी स्किन पर एलोवेरा जेल लगाकर सोएंगी तो इससे आपकी त्वचा हेल्दी रहेगी।
एलोवेरा जेल के फायदे
- आप नेचुरल मॉइश्चराइजर के रूप में भी एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। खासतौर पर ऑइली स्किन के लिए एलोवेरा जेल एकदम परफेक्ट प्रोडक्ट है।
- चेहरे की झुर्रियों को कम करने के लिए भी एलोवेरा बेहद फायदेमंद होता है। अगर आप रोजाना चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाएंगी तो इससे आपका चेहरा बूढ़ा नजर नहीं आएगा। यह रिंकल से लेकर फाइन लाइंस तक की समस्या को कम करने में मददगार है।
- केवल डाक सर्कल्स ही नहीं आंखों के नीचे की ड्राइनेस कम करने के लिए भी आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकती हैं।
- क्या आपके चेहरे पर पिंपल के निशान हैं और यह मार्क्स जाने का नाम नहीं ले रहे हैं? ऐसे मैं आपको एलोवेरा जेल का उपयोग करना चाहिए। इसके उपयोग से मुंहासों के निशान हल्के होने लगते हैं।
- क्या आपके चेहरे पर डाक सर्कल्स हैं? इस समस्या से निपटने के लिए आपने महंगी-महंगी अंडर आई क्रीमका इस्तेमाल किया है? फिर भी आपको कोई फायदा नजर नहीं आया तो ऐसे में आपको एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करना चाहिए।
- एलोवेरा जेल कूलिंग इफेक्ट भी प्रदान करता है। यह सनबर्न, एक्ने और इरिटेटेड स्किन की समस्या को कम करता है।
- आप चाहें तो बाजार से भी एलोवेरा जेल खरीद सकती हैं, लेकिन स्किन के लिए आपको फ्रेश जेल का ही इस्तेमाल करना चाहिए।
- एलोवेरा के पौधे का छिलका उतार लें।
- अब एक बड़े चम्मच से जेल निकाल लें।
- इस जेल को मिक्सी में अच्छे से पीस लें, ताकि इसमें कोई गांठ न रहे।
- लीजिए तैयार है आपका होममेड एलोवेरा जेल।
कैसे करें इस्तेमाल?
- सबसे पहले अपनी त्वचा को साफ कर लें।
- अब एलोवेरा जेल को त्वचा पर लगाएं।
- कुछ देर हल्के से रगड़ें और फिर सूखने के लिए छोड़ दें।
- अब आप अपना चेहरा धो सकती हैं।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं