Romantic Pyar Bhari Shayari Page 1.

सूखे पत्तो से प्यार कर लेंगे हम,
 खुद पर फिर से ऐतबार कर लेंगे हम, 
सिर्फ एक बार कह दो तुम मेरे हो सनम,
 कसम से तेरा जिंदगी भर इंतज़ार कर लेंगे हम.





वो दिल ही क्या जो वफ़ा न करे,
 तुझे भूल कर जिए कभी खुदा न करे,
 रहेगी तेरी मोहब्बत जिंदगी बन कर,
 वो बात और है जिंदगी वफ़ा न करे.


बस एक छोटी सी हां कर दो,
 और बस इस तरह मेरे नाम सारा जहाँ कर दो,
 देते हैं हम ये गुलाब आपको, 
बस अब ये अपनी मोहब्बत हमारे नाम कर दो.



इश्क के समंदर में सब डूबना चाहते हैं, 
इस्क में लोग कुछ खोते हैं तो कुछ पाते है, 
इश्क तो एक गुलाब है जो सब तोडना चाहते हैं,
 लेकिन हम तो ये गुलाब आपको देना चाहते हसीन.


आग सूरज में होती है, 
पर जलना ज़मी को पड़ता है,
 मोहब्बत निगाहों से होती है,
 पर तड़पाना दिल को पड़ता है.


अपनी जिंदगी के बस यही उसूल हैं, 
अगर तू कह तो काटें भी कुबूल हैं, 
हंस कर चल दूँ कांच के टुकड़ो पर भी, 
अगर तू कह ये मेरे बिछाये हुए फूल हैं.


मुझे तो न कोई आसमान चाहिये,
 मुझे तो न कोई जहाँ चाहिये, 
तू तो सितारों की एक महफ़िल है, 
बस उस पूरी महफ़िल में से बस एक तू चाहिए.


मैंने कहा जान है तू मेरी, 
मैंने कहा ज़िन्दगी है तू मेरी,
 कभी मुझसे जुदा होने की सोचना भी मत,
 क्योंकि पहचान है तू मेरी.


मेरे दिल में तेरे लिए प्यार आज भी है, 
माना की तुझे मेरे प्यार पर शक आज भी है,
 नाव में बैठ कर धोये थे हाथ तालाब के पानी में,
 उस तालाब में तेरे हाथो की मेहँदी की खुशबू आज भी है.


प्यार तो जिंदगी का अफसाना है,
 प्यार का तो अपना ही एक तराना है, 
सबको पता है की इश्क में सिर्फ मिलते आंसू ही हैं,
 फिर भी ये ज़माना इसका दीवाना है.


दिल का एहसास जानना है तो प्यार करके देखो,
 अपनी आँखों में किसी को उतार कर तो देखो,
 चोट उन्हें लगेगी दर्द तुम्हे होगा, 
जरा अपना दिल एक बार हार कर तो देखो.


दिल के रिश्ते का कोई नाम नही होता, 
हर रास्ते का कोई मुकाम नही होता,
 अगर निभाने की चाहत हो दोनों तरफ,
 कसम से कोई रिश्ता नाकाम नही होता.


हमको चाहते होंगे और भी बहुत लोग, 
लेकिन मुझे तो सिर्फ मोहब्बत अपनी मोहब्बत से है.


कुछ नशा तो आपकी बात है,
 कुछ नशा तो ये धीमी बरसात का है,
 आप यूँ ही हमे शराबी न कहिए,
 क्योंकि कुछ नशा तो आपकी मुलाकात का है.


मोहब्बत का कोई रंग नही फिर भी वो रंगीन है,
 मोहब्बत का कोई चहरा नही फिर भी वो हसीन है.


इनकार भी करते हैं इकरार के लिए, 
नफरत भी करते हैं प्यार के लिए, 
उल्टी ही चाल चलते है प्यार करने बाले, 
आँखे बन्द करते हैं दीदार के लिए.


न कर मेरी मोहब्बत पर शक पगली,
 अगर सबूत देने पर आया तो तू बदनाम हो जायेगी.


अपनी हाथो की उंगलियों को ज़रा सा दिल पर क्या रखा,
 तेरी यादो की धड़कन धड़कने लगी.


बन्द आँखों में चले आते हो मेरी अपनों की तरह, 
और आंख खुलतें ही चले जाते हो सपनो की तरह.


वो पूँछतें हैं हमसे की क्या हुआ,
 अब हम उन्हें कैसे बताएं, उन्ही से इश्क हुआ.


माना की बदल गये अंदाज़े मोहब्बत वक्त के साथ, 
 लेकिन दिल चुराने का ज़रिया आज भी आँखे ही हैं.


मेरे दिल पर उसके प्यार का उधार रहता है,
 मेरी आंखों में उसके लिये प्यार बेशूमार रहता है,
 उसके बिना दिन का चैन गया और रातों की नींद गई,
 बस धड़कता इस दिल में वो दिलदार रहता है.


चाहता हूँ उसका नाम लिख दूँ,
 अपनी हर शायरी के साथ, 
लेकिन फिर सोचता हूँ, बहुत भोली है मेरी जान,
 कहीं बदनाम न हो जाए.


तेरे प्यार में एक नशा है, 
इसलिये ही ये दुनिया हमसे खफ़ा हैं, 
मत करना हमसे इतनी मोहब्बत, 
की तेरा दिल ही तुझसे पूंछे की तेरी धड़कन कहाँ है.


नजरो से क्यों जलाती हो आग चाहत की,
 जलाकर क्यों बुझाती हो आग चाहत की, 
सर्द रातों में भी कराती हो तपन का एहसास,
 हवा देकर क्यों बढ़ाती हो आग चाहत की.


मोहब्बत में जुदाई भी होती है, 
मोहबत मे तन्हाई भी होती हैं, 
मोहब्बत में बेवफाई भी होती है,
 तू ज़रा थाम कर तो देख हाथ मेरा,
 तब तू जानेगी मोहब्बत में सच्चाई भी होती है.


अगर कभी उदास हो जाओ तो मेरे हँसी मांग लेना, 
अगर कभी कोई गम आपके पास आये तो मेरी ख़ुशी मांग लेना, 
खुदा आपको लम्बी उम्र दे जीने के लिए, 
अगर एक पल भी कम पड़े तो मेरी जिंदगी मांग लेना.


इश्क के दरिया में डूब के पार उतर जाएंगे, 
एक दूजे की बाहों में आकर सवर जाएंगे, 
बसाये रखेंगे सदा एक दूजे को इस दिल में, 
जो कभी बिछड़े तो हम दोनों ही मर जाएंगे.


आँखों के सामने हमने हर पल आपको ही पाया है,
 हमने तो हर पल इस दिल में बस आपको ही बसाया है, 
हम आपके बिना जिए भी तो कैसे, 
क्या कोई अपनी जान के बिना भी जी पाया है.


सोचो उस पल दिल कितना मजबूर होता है,
 जब कोई किसी की यादो में चूर होता है,
 प्यार क्या है पता तब चलता है, 
जब कोई किसी की नज़रो से दूर होता है.


हर एक हसीन चेहरे में गुमान उसका था,
 वस सका न इस दिल कोई क्योंकि ये मकान उसका था, 
मिट गया हर एक गम मेरे दिल से,
 लेकिन जो मिट न सका मेरे दिल से वो नाम उसका था.


कहता है पल पल तुमसे हो कर दिल ये दिवाना,
 एक पल भी जाने जाना हमसे दूर नही जाना.


मोहब्बत की शमा जला कर तो देखो,
 ये दिलो की दुनिया सज़ा कर तो देखो, 
तुझे हो न जाए मोहब्बत तो कहना, 
ज़रा हमसे नजरे मिला कर देखो.


गिले शिकवे मेरे दिल से न लगा लेना, 
जो कभी रुठू तो मुझे मना लेना, 
जिंदगी का क्या पता कल हो न हो,
 लेकिन जब भी मिलूँ, 
मुझे गले से लगा लेना.


अपनी मोहब्बत से सजाना है तुझको,
 कितनी चाहत है तुझसे ये बताना है तुझको, 
राहों में तेरी बिछाकर मोहब्बत अपनी,
 इश्क के सफर पर ले जाना है तुझको.


दिल डूब कर रह जाता है तेरे इन आंखों के प्यालों में,
 ये दिल उलझ कर रह जाता है तेरे मासूम सवालों में,
 तुझसे बढ़ कर न कोई है और न कोई होगा,
 तू सबसे हसीन है सब हुस्न वालों में.


एहसास के दामन में आंसू गिरा कर देखो,
 प्यार कितना है कभी हमे आज़मा कर देखो,
 बिछड़ कर तुमसे क्या होगी दिल की हालत, 
कभी किसी आईने पर पत्थर गिरा कर देखो.


किसी को सिर्फ पा लेना मोहब्बत नही होती है, 
बल्कि किसी के दिल में जगह बना लेना मोहब्बत होती है.


तुझ पर एतवार करना हैं, 
दिल जान से प्यार करना है, 
मेरी ख्वाइश ज्यादा नही बस इतनी हैं, 
तुझे हर लम्हे में अपना बना कर रखना है.


करीब रहूं या दूर जाऊँ मैं,
 बस मेरा तो यही आलम है,
 तुझे हर वक्त चाहूं मैं.





Ehasan Sabri

Our team cut through the Clutter, Authenticate information, assimilate it and dig a dipper for issues that really matter.. It is Reputed for Diverse representation, fearless Perspective,Independent reportage and Smart Curation..

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post