RJD से विधायक और बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चन्द्रशेखर ने मनु स्मृति और रामचरितमानस को समाज में नफरत फैलाने वाला ग्रंथ बताया है। उनके इस बयान के बाद बवाल मच गया, अब उन्होंने अपने बयान पर माफ़ी न मांगते हुए और क्या कहा, सुनिए।
रामचरितमानस में लिखा है 'अधम जाति में विद्या पाए, भयहु यथा अहि दूध पिलाए' अर्थात जिस प्रकार से सांप को दूध पिलाने से वह और विषैला हो जाता है, वैसे ही शूद्रों (नीच जाति वालों) को शिक्षा देने से वे सांप जैसे ज़हरीले हो जाते हैं - बिहार के शिक्षा मंत्री। सुनिए, समझिए, सोचिए।
रामचरितमानस में लिखा है 'अधम जाति में विद्या पाए, भयहु यथा अहि दूध पिलाए' अर्थात जिस प्रकार से सांप को दूध पिलाने से वह और विषैला हो जाता है, वैसे ही शूद्रों (नीच जाति वालों) को शिक्षा देने से वे सांप जैसे ज़हरीले हो जाते हैं - बिहार के शिक्षा मंत्री। सुनिए, समझिए, सोचिए। pic.twitter.com/T2NCkv8GXF
— Sumit Chauhan (@Sumitchauhaan) January 12, 2023
रामचरित मानस को लेकर दिए अपने विवादित बयान पर शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर प्रसाद ने कहा कि, वह अपने बयान पर अभी भी कायम हैं भले ही उन्हें जेल भेज दो.....चाहे गोली मार दो।#ChandrashekharPrasad #Bihar #NitishKumar
— Bihar Tak (@BiharTakChannel) January 12, 2023
पूरा वीडियो: https://t.co/dO9Uoz9l7u pic.twitter.com/LdVEO6Br0r