विश्व इतिहास की महत्वपूर्ण जानकारी

 विश्व इतिहास की महत्वपूर्ण जानकारी

*************************************



● पुनर्जागरण का शुभारंभ कहाँ से हुआ— फ्लोरेंस नगर से (इटली)

● आधुनिक राजनीतिक दर्शन का जनक किसे माना जाता है— मैकियावैली

● मार्टिन लूथर कौन था— एक धर्मसुधारक

● धर्म सुधार आंदोलन का शुभारंभ किस सदी में हुआ— 16 वीं सदी

● धर्म सुधार आंदोलन कहाँ से आंरभ हुआ— इंग्लैंड

● पुनर्जागरण काल में चित्रकला का जनक किसे माना जाता है— जियाटो

● मांइकल एंजलो कौन था— मूर्तिकार एवं चित्रकार

● आधुनिक प्रयोगात्मक विज्ञान का जन्मदाता किसे कहा जाता है— रोजर बेकन

● धर्म सुधार आंदोलन का ‘प्रापःकालीन तारा’ किसे कहा जाता है— जॉन विकलिफ को

● मानववाद का संस्थापक किसे माना जाता है— पेट्रॉक को

● दाँते ने अपने किस प्रसिद्ध काव्य में स्वर्ग व नरक की कथा का काल्पनिक वर्णन किया है— डिवाइन कॉमेडी

● अमेरिका की खोज किसने की— क्रिस्टोफर कोलंबस ने

● अमेरिका ब्रिटिश औपनिवेशिक साम्राज्य की नींव किसने डाली— जेम्स प्रथम ने

● रेड इंडियन कहाँ के मूल निवासी थे— अमेरिका

● अमेरिका का युद्ध किस संधि के द्वारा समाप्त हुआ— पेरिस की संधि

● अमेरिका को पूर्ण स्वतंत्रता कब मिली— 4 जुलाई, 1776 ई.

● अमेरिका में स्वतंत्रता संग्राम के नायक कौन थे— जॉर्ज वाशिंगटन

● अमेरिका के स्वतंत्रता संग्राम का तत्कालिक कारण क्या था— बोस्टन चाय पार्टी

● बोस्टन चाय पार्टी की घटना कब हुई— अमेरिका में

● सर्वप्रथम धर्म रिरपेक्ष राज्य की स्थापना किस देश में हुई— अमेरिका

● विश्व में सर्वप्रथम राज्य की स्थापना किस देश में हुई— अमेरिका

● विश्व में सर्वप्रथम लिखित संविधान किस देश में व कब लागू हुआ— अमेरिका, 1789 ई.

● किस देश ने सर्वप्रथम मानवों की समानता और मौलिक अधिकारों की घोषणा की— अमेरिका ने

● अब्राहम लिंकन अमेरिका के राष्ट्रपति कब बने— 1861 ई.

● अमेरिका में गृह युद्ध कब शुरू हुआ— 12 अप्रैल, 1861 ई.

● अमेरिका का गृह युद्ध कब समाप्त हुआ— 26 मई, 1865 ई.

● अब्राहम लिंकन के दास प्रथा का अंत कब किया— 1863 ई.

● ‘प्रजातंत्र जनता के लिए जनता द्वारा जनता का शासन है’ यह किसने कहा था— अब्राहम लिंकन

● अमेरिका फिलोसोफिकल सोसाइटी की स्थापना किसने की थी— बेंजामिन फ्रेंकलिन

● अमेरिका में स्वतंत्रता के दौरान क्या नारा था— प्रतिनिधित्व नहीं तो कर नहीं

● अमेरिका में गृह युद्ध कहाँ से आरंभ हुआ— दक्षिणी कैरोलिना राज्य से

● ‘मैं ही राज्य हूँ और मेरे शब्द ही कानून हैं’ ये शब्द किसके हैं— लुई चौदहवाँ

● टैले क्या था— एक प्रकार का कर

Ehasan Sabri

Our team cut through the Clutter, Authenticate information, assimilate it and dig a dipper for issues that really matter.. It is Reputed for Diverse representation, fearless Perspective,Independent reportage and Smart Curation..

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post