छोटी ड्रेस पहन टाइगर श्रॉफ की गोद में बैठना श्रद्धा कपूर को पड़ा भारी, हो गया वो जो नहीं होना था Tiger saraof

 बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकारा और दिग्गज कलाकार शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर की फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है। फैंस एक्ट्रेस की एक्टिंग के साथ-साथ उनकी खूबसूरती के दीवाने हैं। श्रद्धा कपूर बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली एक्ट्रेसेस में से एक हैं। बता दें कि एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। वो आए दिन कोई-न-कोई बेहतरीन पोस्ट अपने फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। जिन्हें उनके फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हैं। फैंस उनकी पोस्ट्स पर जमकर प्यार लुटाते नज़र आते हैं। हाल ही में उनकी एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रही है।



आपको बता दें कि श्रद्धा कपूर आए दिन अपनी फिल्मों से लेकर अपनी तस्वीरों तक हर चीज़ के चलते चर्चा में रहती हैं। लेकिन इस बार उनके सुर्खियों में रहने के पीछे का कारण एक वीडियो है। हाल ही में एक्ट्रेस की एक वीडियो सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर जोरों से वायरल हो रही है। वायरल वीडियो हाल की नहीं बल्कि काफी पुरानी है। जिसे श्रद्धा कपूर के एक फैन पेज से शेयर किया गया है। वायरल वीडियो ‘बागी 3’ के प्रमोशन के दौरान की बताई जा रही है। जहां श्रद्धा ऊप्स मुमेंट का शिकार होती नज़र आ रही हैं।

अगर बात करें वायरल वीडियो की तो वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि श्रद्धा कपूर एक्टर टाइगर श्रॉफ के साथ एक शेर की मुंह वाली चेयर पर बैठे दिख रहे हैं। पहले टाइगर उस चेयर पर बैठ जाते हैं। जिसके बाद पैप्स श्रद्धा को भी बैठने के लिए चियर करते हैं। पहले तो एक्ट्रेस कतराती हैं फिर बैठ जाती हैं। हालांकि, उन्होंने इस दौरान काफी ज्यादा छोटी और रिवीलिंग ड्रेस पहन रखी होती है। ऐसे में श्रद्धा चेयर पर बैठते ही अपनी ड्रेस को कवर कर लेती हैं। लेकिन उनका ऊप्स मुमेंट कैमरे में कैद हो जाता है। एक्ट्रेस की ये पुरानी वीडियो फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रही है।



गौरतलब है कि वीडियो में एक तरफ जहां टाइगर ऑफ व्हाइट कलर की फुल टी-शर्ट के साथ ब्लैक पैंट में काफी ज्यादा कूल लग रहे हैं तो वहीं श्रद्धा कपूर ने ब्लू और ग्रीन कलर की ड्रेस पहन रखी है। उनकी ड्रेस के ऊपरी हिस्से में नेट लगा हुआ है। जबकि ड्रेस का निचला हिस्सा इतना छोटा है कि श्रद्धा को उसे हाथ से छुपाना पड़ा। लेकिन फिर भी फैंस को श्रद्धा का लुक बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है।

Ehasan Sabri

Our team cut through the Clutter, Authenticate information, assimilate it and dig a dipper for issues that really matter.. It is Reputed for Diverse representation, fearless Perspective,Independent reportage and Smart Curation..

Post a Comment

Previous Post Next Post

Header ADS

Government