भारत महिलाओं के लिए सबसे खतरनाक देश: सर्वे

 लंदनः 'द थॉमसन रिट्यूर्स फाउंडेशन' द्वारा किए गए एक सर्वे में भारत में महिलाओं को लेकर शर्मनाक खुलासा किया गया है। इस सर्वे के मुताबिक महिलाओं के लिए सबसे खतरनाक देशों में भारत नंबर वन पर है। आतंकवाद से प्रभावित अफगानिस्तान और युद्धग्रस्त सीरिया क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर है। इस लिस्ट में पाकिस्तान नंबर 6 पर है, जबकि अमरीका दसवें नंबर पर। इस सर्वे में महिलाओं के अधिकारों पर काम करने वाले करीब 550 एक्सपर्ट्स शामिल हुए थे। इन्हें 193 देशों में महिलाओं के लिए बदतर देशों में टॉप 10 रैंक देने को कहा गया था।

#hotboys #gay #instagay #gayboy #hotguys #boys #sexy #gayman #cute #badboys #instagram #gym #life #hunk #like #beard #bulge #selfie #gaybrasil #photography #picoftheday #gaypride #fashion #guys #followforfollowback #male #pride #sixpack #gaylife #hotguysofinsta #gayfollow #likes #s #followme #underwear #instaboys #sexyboy#hotmen #hot #men #boy #model #cuteboys #muscle #malemodel #hotboy #fitness #gayguy #follow #love #abs #sexymen #handsome #gaymen #gayhot #instaboy #man #lgbt #sexyboys #urstrulysabri #ehasan #sabri #ahsaan


इससे पहले 2011 में कराए गए इस तरह के सर्वेक्षण में महिलाओं के लिए सबसे खतरनाक देशों में क्रमश: अफगानिस्तान, कांगो, पाकिस्तान, भारत और सोमालिया थे। सर्वेक्षण में लोगों से पूछा गया कि संयुक्त राष्ट्र के 193 सदस्यों में से वे पांच देश कौन से हैं जिनके बारे में उन्हें लगता है कि वे महिलाओं के लिए बहुत खतरनाक हैं और वे स्वास्थ्य, आर्थिक संसाधन, सांस्कृतिक या पारंपरिक परंपरा, यौन ङ्क्षहसा और उत्पीडऩ, अलग तरह की हिंसा और मानव तस्करी के संदर्भ में बहुत खराब हैं। 
#hotboys #gay #instagay #gayboy #hotguys #boys #sexy #gayman #cute #badboys #instagram #gym #life #hunk #like #beard #bulge #selfie #gaybrasil #photography #picoftheday #gaypride #fashion #guys #followforfollowback #male #pride #sixpack #gaylife #hotguysofinsta #gayfollow #likes #s #followme #underwear #instaboys #sexyboy#hotmen #hot #men #boy #model #cuteboys #muscle #malemodel #ehasansabri #ehsaan #urstrulysabri #ehasan #sabri #ahsaan


महिला आयोग ने किया रिपोर्ट को खारिज
वहीं महिला आयोग की कार्यवाहक अध्यक्ष रेखा शर्मा ने सर्वेक्षण रिपोर्ट को खारिज करते हुए कहा कि इस सर्वेक्षण का दायरा बहुत छोटा था और इसे पूरे देश के प्रतिनिधित्व के तौर पर नहीं देखा जा सकता। उन्होंने किसी देश का नाम लिए बगैर कहा, ‘‘भारत में महिलाएं मुद्दों को लेकर अवगत है और ऐसा नहीं हो सकता कि किसी सर्वेक्षण में भारत को पहले स्थान पर रखा जाए। इस सर्वेक्षण रिपोर्ट में जिन देशों को भारत के बाद स्थान दिया गया है वहां महिलाओं को सार्वजनिक तौर पर बोलने की इजाजत तक नहीं है।


ये 6 देश टॉप पर रहने की ये हैं वजह 

भारतः सेक्सुशल वॉयलेंस की घटनाएं बढ़ी हैं। नेशनल क्राइम ब्यूरो के अनुसार यहां रोजाना 100 से भी अधिक सेक्शुअल हैरासमेंट के केस दर्ज होते हैं। इसके अलावा कल्चरल और ट्रेडिशनल प्रैक्टिस और महिलाओं की बढ़ती तस्करी अन्य दो वजह हैं।
अफगानिस्तानः महिलाओं पर नॉल सेक्सुशल वॉयलेंस, स्वास्थ्य सुविधाओं की भारी कमी और आर्थिक संसाधनों का अभाव।
सीरियाः सात साल के गृहयुद्ध के कारण महिलाओं की स्थिति काफी दयनीय हुई है। महिलाओं की स्वास्थ्य सुविधाओं तक कोई पहुंच नहीं।
सोमालिया: 1991 से यहां गृहयुद्ध चल रहा है। इससे महिलाएं अनसेफ फील करती हैं। ट्रेडिशनल कल्चर की वजह से भी महिलाएं परेशान।
 सऊदी अरब : कार्यस्थलों पर महिलाओं के साथ भेदभाव। सांस्कृतिक व धार्मिक परम्पराओं के कारण महिलाएं अनसेफ।
पाकिस्तान : सांस्कृतिक और धार्मिक परम्पराओं, ऑनर किलिंग और घरेलू हिंसा के मामलों के कारण वहां महिलाओं की स्थिति अच्छी नहीं है। इसलिए उसे छठे स्थान पर रखा गया है।


Ehasan Sabri

Our team cut through the Clutter, Authenticate information, assimilate it and dig a dipper for issues that really matter.. It is Reputed for Diverse representation, fearless Perspective,Independent reportage and Smart Curation..

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post